नगालैंड ने पेट्रोल पर 6 रुपये और डीजल पर 5 रुपये लगाया कोविड-19 सेस, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना

By सुमित राय | Updated: April 28, 2020 22:34 IST2020-04-28T22:11:14+5:302020-04-28T22:34:13+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच नगालैंड ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस लगाने की घोषणा की है।

Nagaland first state to levy cess on Petrol and Diesel over Coronavirus | नगालैंड ने पेट्रोल पर 6 रुपये और डीजल पर 5 रुपये लगाया कोविड-19 सेस, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना

नगालैंड ने पेट्रोल पर 6 और डीजल पर 5 रुपये लगाया कोविड-19 सेस। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights नगालैंड ने पेट्रोल पर छह रुपये और डीजल पर 5 रुपये का कोविड-19 उपकर (सेस) लगाया है।नगालैंड पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

कोरोना वायरस महामारी के बीच नगालैंड ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस (उपकर) लगाने की घोषणा की है और ऐसा करना वाला यह पहला राज्य है। कोरोना वायरस के कारण उत्पन हुए वित्तीय संकट को दूर करने के लिए यह ऐलान किया गया है।

नगालैंड ने डीजल पर 5 रुपये और पेट्रोल व मोटर स्प्रिट पर 6 रुपये कोविड-19 सेस (उपकर) लगाया है, जो आज यानि 28 अप्रैल मध्य रात्रि से लागू हो जाएगा।

असम-मेघालय ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल पर टैक्ट

हाल ही में असम और मेघालय ने लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया था। टैक्स में बढ़ोतरी के बाद असम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें में करीब 6 रुपये और मेघालय में करीब 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई थीं।

नगालैंड में आया है कोरोना संक्रमण का सिर्फ एक मामला

बता दें कि नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमण का सिर्फ एक मामला आया था, जिसमे असम शिफ्ट कर दिया गया है और राज्य में अभी कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। नगालैंड के कोरोना पॉजिटिव का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में इलाज चल रहा है।

देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 30 हजार लोग

बता दें कि अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29974 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 7026 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 22010 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कोरोना वायरस के कारण देशभर में 3 मई तक लागू है लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया।

English summary :
Nagaland will charge a cess of Rs 5 of per litre on diesel and Rs 6 on petrol and motor spirit from Wednesday amid the unprecedented financial crisis triggered by the COVID-19 pandemic, the state government announced.


Web Title: Nagaland first state to levy cess on Petrol and Diesel over Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे