नगालैंड कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:08 IST2021-07-07T16:08:11+5:302021-07-07T16:08:11+5:30

नगालैंड कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया
कोहिमा, सात जुलाई नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एनपीसीसी) ने बुधवार को ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और उच्च महंगाई दर के खिलाफ राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन किया।
एनपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष खरियेदी थियूनो ने कहा कि आम लोग पेट्रोल और डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि की वजह से त्रस्त हैं। यह वृद्धि ऐसे समय हुई है जब लोग कोरोना वायरस की महामारी से पहले ही प्रभावित हैं।
कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और उच्च महंगाई दर के खिलाफ राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
थियूनो ने बताया कि आम लोगों की आर्थिक परेशानी को रेखांकित करने के लिए 10 दिनों के विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम तैयार किया गया है। एनपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को लोगों के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए लेकिन उसने उन्हें उनकी हालत पर छोड़ दिया है।
उन्होंने दावा किया कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि आवश्यक वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी की वजह है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार भी जिम्मेदार है क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार का कर बहुत अधिक है।
उन्होंने कहा कि नगालैंड में रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है और प्रत्येक जिले में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है।
एनपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इस अभियान से लोगों में जागरूकता आएगी और वे जनकल्याण के इस अभियान से जुड़ेंगे।
कोहिमा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केवी पविजो ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य की राजधानी स्थित सभी पेट्रोल पंपों और अहम स्थानों पर पोस्टर बैनर लगाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।