नड्डा का बंगाल दौरा टला, अब नौ दिसंबर से होगा शुरू

By भाषा | Updated: December 7, 2020 00:29 IST2020-12-07T00:29:04+5:302020-12-07T00:29:04+5:30

Nadda's Bengal tour postponed, now it will start on December 9 | नड्डा का बंगाल दौरा टला, अब नौ दिसंबर से होगा शुरू

नड्डा का बंगाल दौरा टला, अब नौ दिसंबर से होगा शुरू

कोलकाता, छह दिसंबर पार्टी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल का निर्धारित दो दिवसीय दौरा एक दिन के लिए टाल दिया गया है और अब यह नौ दिसंबर को शुरू होगा। पार्टी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

भाजपा की राज्य इकाई के एक नेता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नड्डा नौ और 10 दिसंबर को क्रमश: कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिलों में पार्टी की योजनाओं और तैयारियों का जायजा लेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "नड्डा का आठ दिसंबर से राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम था। लेकिन देर रात हुए घटनाक्रम में अब उनका कार्यक्रम बदल गया है और वह नौ दिसंबर को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।”

उन्होंने कहा,“10 दिसंबर को उनका मछुआरों से मिलने के लिए दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर का दौरा करने का कार्यक्रम है।”

पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा प्रमुख कोलकाता के भवानीपुर इलाके में पार्टी के एक कार्यक्रम को भी संबोधित कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda's Bengal tour postponed, now it will start on December 9

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे