नड्डा ने बंगाल में लिया भाजपा संगठन की स्थिति का जायजा

By भाषा | Updated: December 10, 2020 00:52 IST2020-12-10T00:52:18+5:302020-12-10T00:52:18+5:30

Nadda took stock of the status of BJP organization in Bengal | नड्डा ने बंगाल में लिया भाजपा संगठन की स्थिति का जायजा

नड्डा ने बंगाल में लिया भाजपा संगठन की स्थिति का जायजा

कोलकाता, नौ दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में पार्टी संगठन का जायजा लिया और पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें दिए गए दायित्वों पर होने वाली प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक 10 दिन में सौंपी जाए।

बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान नड्डा ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक कड़ी मेहनत करने को कहा।

राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं।

बैठक में मौजूद रहे एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव क्षेत्र भवानीपुर में उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए तैयारी करने को कहा।”

प्रदेश भाजपा के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा, “नेताओं को जो दायित्व सौंपे गये हैं, उससे संबंधित प्रगति की रिपोर्ट हर 10 दिन में सौंपने को कहा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में आएगी।”

नड्डा दो दिनों के दौरे पर कोलकाता में हैं, जहां वह पार्टी के जारी जनसंपर्क अभियान में भी भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda took stock of the status of BJP organization in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे