मैसूरू दशहरा उत्सव : अधिकारियों, कलाकारों के लिए टीकाकरण, आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

By भाषा | Updated: October 5, 2021 16:33 IST2021-10-05T16:33:51+5:302021-10-05T16:33:51+5:30

Mysuru Dussehra festival: Vaccination, RT-PCR negative report mandatory for officials, artists | मैसूरू दशहरा उत्सव : अधिकारियों, कलाकारों के लिए टीकाकरण, आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

मैसूरू दशहरा उत्सव : अधिकारियों, कलाकारों के लिए टीकाकरण, आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

बेंगलुरु, पांच अक्टूबर कर्नाटक सरकार ने दुनिया भर में मशहूर मंगलवार से शुरू हो रहे मैसूरू दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों और ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीके की कम से कम एक डोज लगवाना और आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है।

कर्नाटक के मुख्य सचिव पी. रवि कुमार ने अपने आदेश में कहा, ‘‘उत्सव में भाग लेने वाले सभी लोगों... सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, कलाकार, सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी... के लिए चार अक्टूबर के बाद कराया गया नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और कोविड-19 टीके की कम से कम एक डोज अनिवार्य है।’’

आदेश में कहा गया है कि कलाकारों और सांस्कृतिक समूहों के सदस्यों को जांच कराने में प्राथमिकता दी जाएगी।

उसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाए रखना और हाथों की साफ सफाई बनाकर रखना अनिवार्य होगा।

यह रेखांकित करते हुए कि मैसूरू दशहरा उत्सव का सीधा प्रसारण होगा, सरकार ने कहा कि कोविड के कारण बड़ी संख्या में लोगों को उत्सव स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

राज्य सरकार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा को दशहरा उत्सव का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mysuru Dussehra festival: Vaccination, RT-PCR negative report mandatory for officials, artists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे