मैसूरः दो महिला आईपीएस रोहिणी सिंधूरी और शिल्पा नाग में टकराव, येदियुरप्पा सरकार ने किया तबादला, जानिए मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2021 15:17 IST2021-06-06T15:16:19+5:302021-06-06T15:17:35+5:30

रोहिणी सिंधूरी मैसूर जिले की उपायुक्त थीं, उन्हें ‘हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एनडोमेंट्स’ में आयुक्त पद पर भेजा गया है। पूर्व में भी वह इसी पद पर तैनात थीं।

Mysore Conflict two women IPS' Rohini Sindhuri and Shilpa Nag Yeddyurappa government transferred | मैसूरः दो महिला आईपीएस रोहिणी सिंधूरी और शिल्पा नाग में टकराव, येदियुरप्पा सरकार ने किया तबादला, जानिए मामला

मुख्य सचिव ने दोनों अधिकारियों के बीच विवाद के संबंध में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अवगत कराया। 

Highlightsसिंधूरी की जगह अब बागदी गौतम को नियुक्त किया गया है।नाग की जगह लक्ष्मीकांत रेड्डी जी को नियुक्त किया गया है।मुख्य सचिव पी रवि कुमार की शुक्रवार को मैसुरु में समीक्षा बैठक के बाद ये तबादले हुए।

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की दो महिला अधिकारियों रोहिणी सिंधूरी और शिल्पा नाग सी टी के बीच पिछले कुछ दिनों से खुलेआम विवाद के बाद उनका मैसूर से तबादला कर दिया है।

सिंधूरी मैसूर जिले की उपायुक्त थीं, उन्हें ‘हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एनडोमेंट्स’ में आयुक्त पद पर भेजा गया है। पूर्व में भी वह इसी पद पर तैनात थीं। सिंधूरी की जगह अब बागदी गौतम को नियुक्त किया गया है जो अब तक वाणिज्य कर (प्रवर्तन) की अतिरिक्त आयुक्त थीं।

शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार नाग मैसूर नगर निगम आयुक्त थीं, उन्हें आरडीपीआर विभाग में निदेशक (ई-गवर्नेंस) नियुक्त किया गया है। नाग की जगह लक्ष्मीकांत रेड्डी जी को नियुक्त किया गया है जो अब तक कर्नाटक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक थे।

पिछले कुछ दिनों से दोनों महिला अधिकारियों के बीच खुलेआम विवाद चल रहा था। नाग ने एक संवाददाता सम्मेलन में सिंधूरी पर ‘‘उत्पीड़न’’ का आरोप लगाते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। हालांकि सिंधूरी ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने नाग से सिर्फ कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित जानकारी मांगी थी।

मुख्य सचिव पी रवि कुमार की शुक्रवार को मैसुरु में समीक्षा बैठक के बाद ये तबादले हुए। मुख्य सचिव ने दोनों अधिकारियों के बीच विवाद के संबंध में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अवगत कराया। 

Web Title: Mysore Conflict two women IPS' Rohini Sindhuri and Shilpa Nag Yeddyurappa government transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे