म्यांमा ने मणिपुर के पांच उग्रवादियों को भारत प्रत्यर्पित किया: पुलिस

By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:09 IST2021-12-16T16:09:02+5:302021-12-16T16:09:02+5:30

Myanmar extradited five Manipur militants to India: Police | म्यांमा ने मणिपुर के पांच उग्रवादियों को भारत प्रत्यर्पित किया: पुलिस

म्यांमा ने मणिपुर के पांच उग्रवादियों को भारत प्रत्यर्पित किया: पुलिस

इंफाल, 16 दिसंबर म्यांमा सरकार ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पांच मणिपुरी विद्रोहियों को भारत प्रत्यर्पित किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उग्रवादियों को बुधवार को भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान से बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों की पहचान सलम सोमेंद्रो उर्फ ​​देवानी, टी. कलासना उर्फ ​​कोइरेंग, नोंगमैथेम नरेंद्र उर्फ ​​नोरा उर्फ ​​बेनर, ताओरेम रोहेन उर्फ ​​अंगम और लोइतोंगबाम राजकुमार उर्फ ​​अबी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि देवानी उग्रवादी संगठन में एक स्वयंभू 'कैप्टन' है। गिरफ्तार उग्रवादियों को जांच के सिलसिले में मणिपुर पुलिस की हिरासत में रखा गया है।

पीएलए के उग्रवादियों को म्यांमा पुलिस ने पिछले साल अगस्त में उत्तर पश्चिमी म्यांमा के मोनिवा में चिंदविन नदी पुल पर गिरफ्तार किया था, जब वे इलाज के लिए जा रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि काकचिंग जिले के टोकपचिंग गांव के रहने वाले नरेंद्र ने सागाइंग में म्यांमा की एक महिला से शादी की है और दंपति की एक बेटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar extradited five Manipur militants to India: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे