पुणे (महाराष्ट्र), 30 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सत्ताधारी महा विकास आघाडी (एमवीए) का हर घटक दल अलग होने और भाजपा से हाथ मिलाने के लिए उत्सुक है।
पाटिल ने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया, ‘‘सरकार के घटकों के बीच एक प्रतियोगिता चल रही है कि गठबंधन छोड़ने और भाजपा के साथ नयी सरकार बनाने वाला पहला दल कौन होगा।’’
वर्ष 2019 में शिवसेना के भाजपा से अलग होने के बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने एमवीए का गठन किया था। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे कि 2019 में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा और राकांपा हाथ मिला ले, इस बारे में पाटिल ने कहा कि अगर यह सच है तो पवार ने इसे बताने में इतना समय क्यों लगाया।
पाटिल ने कहा, ‘‘मोदी और पवार वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए हम जैसे लोगों के लिए यह पता लगाना मुश्किल होगा कि उनके बीच क्या बातचीत हुई थी।’’ प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘लेकिन अगर इस तरह की पेशकश कभी (मोदी द्वारा) की गई थी, तो मुझे नहीं लगता कि पवार इसे अस्वीकार करते।’’
पाटिल ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को ‘आम लोगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा किए बिना’ समाप्त करने के लिए भी एमवीए सरकार की आलोचना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।