बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुलझाया बैंक लूट का मामला, चार अपराधी गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 9, 2021 16:32 IST2021-01-09T16:30:28+5:302021-01-09T16:32:06+5:30

बिहार में बैंक लूट के महज 10 घंटे में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने लूटे गये 17 लाख रूपये में से 16 लाख रूपये को बरामद कर लिया है।

Muzaffarpur Bank Loot News STF succeeds in Bandhan Bank robbery four robbers arrested | बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुलझाया बैंक लूट का मामला, चार अपराधी गिरफ्तार

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsएसआईटी की टीम को टावर डंपर डाटा के आधार पर सुराग मिला था।पुलिस ने बैंककर्मियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की।आखिरकार उनका सुराग हाथ लग गए और चार लुटेरे एसटीएफ के हत्‍थे चढ गए।

पटना,9 जनवरी। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में स्थित बंधन बैंक से 17 लाख रूपये की लूट को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। बैंक को लूटने वाले अपराधी महज 10 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ गए पुलिस ने बीती रात पटना के कंकडबाग में छापेमारी कर लूट की रकम समेत चार अपराधियों को धर दबोचा। उनके पास से लूट के 16 लाख रूपये से अधिक रुपये बरामद कर लिए गए हैं। इनके पास से पुलिस को तीन पिस्टल और 16 गोलियां भी मिली है। इसकी पुष्टि एडीजी अभियान सुशील मानसिंह खोपडे ने की है।

वारदात के महज 10 घंटे के अंदर लुटेरों के पकड लिए जाने और लूट की रकम के बरामद हो जाने को पुलिस की बडी कामयाबी माना जा रहा है। बता दें कि शुकवार की दोपहर करीब पौने एक बजे सकरा थाना क्षेत्र में बरियापुर ओपी के दोनहा में पांच बाइक सवार बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुसकर बंदूक का डर दिखाते हुए कैशियर से 17 लाख रुपए लूट लिया था। इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायर भी किए थे। 

अपराधी बैंक लूटकर भागने पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें पकडने की कोशिश की ,लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। लूट के दौरान बदमाशों ने दुकानदार राजेश साह को भी गोली मार दी थी। पीडित दुकानदार का इलाज सकरा पीएचसी में चल रहा है। सूत्रों की मानें तो लूट की सूचना पर जिला पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने जब छानबीन शुरू की। 

एडीजी सुशील मानसिंह खोपडे ने ऑपरेशन की मॉनिटरिंग शुरू की और अपराधियों के हुलिए के आधार पर छानबीन की गई तो बेगूसराय और समस्तीपुर के अपराधियों के बारे में ट्रेस आउट मिला। इनका ठिकाना कंकडबाग में होने की पक्की जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। रात तकरीबन 10:30 बजे एसटीएफ की टीम पहुंची और वहां एक अपराधी को धर दबोचा। 

इसके बाद पूछताछ हुई तो अन्य अपराधियों के दूसरे लोकेशन पर होने की जानकारी मिली। दूसरे लोकेशन से तीन और अपराधी दबोचे गए पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनमें बेगूसराय के भगवानपुर का रहने वाला नीतीश कुमार, बेगूसराय के बखरी का रहने वाला राहुल कुमार, समस्तीपुर के शीतल पट्टी का रहने वाला सुधीर शर्मा और शीतल पट्टी का ही राहुल कुमार शामिल है। 

Web Title: Muzaffarpur Bank Loot News STF succeeds in Bandhan Bank robbery four robbers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे