मुजफ्फरनगर : युवक का शव गांव के नजदीक जंगल से मिला
By भाषा | Updated: November 4, 2021 13:34 IST2021-11-04T13:34:35+5:302021-11-04T13:34:35+5:30

मुजफ्फरनगर : युवक का शव गांव के नजदीक जंगल से मिला
मुजफ्फरनगर, चार नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव के नजदीक जंगल में एक युवक का शव मिला है जिसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
उन्होंने बताया कि युवक की अर्धनग्न हालत में लाश न्यू मंडी पुलिस थाने के अंतर्गत पचेंदा गांव में बुधवार शाम को मिली। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह हत्या कर लाश जंगल में फेंकने का मामला लगता है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।