मुजफ्फरनगर दंगे मामलाः सिर्फ पांच आरोपियों के पेश होने के चलते तय नहीं हो सके आरोप
By भाषा | Updated: January 6, 2021 18:07 IST2021-01-06T18:07:41+5:302021-01-06T18:07:41+5:30

मुजफ्फरनगर दंगे मामलाः सिर्फ पांच आरोपियों के पेश होने के चलते तय नहीं हो सके आरोप
मुजफ्फरनगर, छह जनवरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों से जुड़े कथित भड़काऊ भाषण के मामले में विशेष अदालत मुकदमे का सामना कर रहे कई नेताओं के खिलाफ आरोप तय नहीं कर सकी, क्योंकि बुधवार को केवल पांच ही आरोपी पेश हुए।
सभी आरोपियों के अदालत में उपस्थित नहीं रहने के कारण पूर्व सांसदों कादिर राणा, एस सईदुज्जमां, बसपा के पूर्व विधायकों मौलाना जमील एवं नूर सलीम समेत अन्य नेताओ के खिलाफ आरोप तय नहीं किये जा सके।
इसके परिणाम स्वरूप पूर्व सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ दर्ज केस की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश राम सुध सिंह ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिये 19 जनवरी की तारीख मुकर्रर कर दी ।
इस मामले में केवल पांच आरोपी अदालत में पेश हुये थे और शेष ने अदालत में उपस्थित होने से छूट मांगी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।