मुजफ्फरनगर (उप्र), चार अक्टूबर मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों से जुड़े एक मामले के सिलसिले में भाजपा विधायक विक्रम सैनी सोमवार को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए।
मामले में सैनी का बयान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज किया गया।
न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने बचाव पक्ष का साक्ष्य दर्ज करने के लिए छह अक्टूबर की तारीख तय की।
खतौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक सैनी उस समूह का हिस्सा थे, जिसने दंगों के समय कथित तौर पर वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और घरों में आग लगाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।