पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:24 IST2021-03-17T20:24:20+5:302021-03-17T20:24:20+5:30

Muzaffar Hussain Baig, founding member of PDP attends People's Conference | पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल

पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल

श्रीनगर, 17 मार्च पीडीपी के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बुधवार को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गये।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद बेग पार्टी में शामिल हो गये।

बेग ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से ही की थी।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘लोन ने बेग को एक बार फिर से घर वापस आने और उस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया, जहां से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। उन्होंने बेग से कहा कि समय की जरूरत है कि उनके जैसे लोग जम्मूम कश्मीर की भलाई के लिए अपने अनुभव, विशेषज्ञता, ज्ञान साझा करें।’’

बेग ने कहा कि उन्हें पार्टी का हिस्सा बनते हुए खुशी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muzaffar Hussain Baig, founding member of PDP attends People's Conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे