मुस्लिमों ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: April 11, 2021 20:25 IST2021-04-11T20:25:37+5:302021-04-11T20:25:37+5:30

Muslims seek permission to offer prayers in mosques during Ramadan | मुस्लिमों ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज की अनुमति मांगी

मुस्लिमों ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज की अनुमति मांगी

जालना, 11 अप्रैल एक मुस्लिम संगठन ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि अगले हफ्ते से शुरू हो रहे रमजान के महीने के दौरान समुदाय के लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाए।

जमीयत- उलेमा -ए- हिंद के मराठवाड़ा क्षेत्र के सदस्यों ने रविवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मुलाकात कर अपनी मांग रखी।

राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते वर्तमान में धार्मिक स्थान बंद हैं।

संगठन ने मंत्री से कहा कि रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए सरकार को कुछ राहत देनी चाहिए और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रवेश देना चाहिए। संगठन ने कहा कि पांचों वक्त नमाज के लिए इन धार्मिक स्थलों की क्षमता के 50 फीसदी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए। यह जानकारी संगठन के एक पदाधिकारी ने दी।

संगठन के उपाध्यक्ष मौलाना सोहैल ने मंत्री को आश्वासन दिया कि मुस्लिम कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांग पर विचार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muslims seek permission to offer prayers in mosques during Ramadan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे