भारत में अल्पसंख्यक नहीं हैं मुस्लिम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहमान खान

By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:24 IST2021-10-23T21:24:12+5:302021-10-23T21:24:12+5:30

Muslims are not a minority in India: Senior Congress leader Rehman Khan | भारत में अल्पसंख्यक नहीं हैं मुस्लिम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहमान खान

भारत में अल्पसंख्यक नहीं हैं मुस्लिम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहमान खान

बेंगलुरु, 23 अक्टूबर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहमान खान ने शनिवार को कहा कि मुस्लिम देश में अल्पसंख्यक नहीं हैं और उन्हें राष्ट्रनिर्माण में भूमिका निभानी चाहिए।

राज्यसभा के पूर्व उप सभापति खान ने कहा, ‘‘देश में करीब 20 से 22 करोड़ मुस्लिम हैं। मेरे हिसाब से वे अल्पसंख्यक नहीं हैं। 22 करोड़ अल्पसंख्यक कैसे हो सकते हैं? हमें यह रंग दिया जाता रहा है।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने एक किताब ‘इंडियन मुस्लिम्स: द वे फॉरवर्ड’ भी लिखी है। खान ने समुदाय से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने को कहा।

खान ने कहा, ‘‘हमें समाज में योगदान देना होगा। हमें समाज को देना चाहिए और अच्छे नागरिक बनना चाहिए। सरकार से कहने के बजाय हमें समाज को देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 के अनुसार यदि कोई तबका या समुदाय पिछड़ा है और उसे सहयोग की जरूरत है तो संविधान सरकार को सकारात्मक कार्रवाई का अधिकार देता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कोई पार्टी सत्ता में आकर किसी समुदाय को फायदा नहीं पहुंचा रही।’’

वह राज्य में हंगल और सिंदगी सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनावों से पहले मुसलमानों के समर्थन को लेकर कांग्रेस तथा जेडीएस नेताओं के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे।

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि अल्पसंख्यक भी देश के नागरिक हैं और राजनेताओं के ये दावे उनका अपमान हैं कि समुदाय का इस्तेमाल वोटों के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या अल्पसंख्यकों को इस बात का ज्ञान नहीं है कि किसे वोट देना है और किसे नहीं।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और 70 साल से वह धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए खड़ी है तथा मुस्लिम इसका समर्थन करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muslims are not a minority in India: Senior Congress leader Rehman Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे