संगीतकार ए आर रहमान और उनके बेटे ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली
By भाषा | Updated: June 7, 2021 15:54 IST2021-06-07T15:54:06+5:302021-06-07T15:54:06+5:30

संगीतकार ए आर रहमान और उनके बेटे ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली
चेन्नई, सात जून विख्यात संगीतकार ए आर रहमान और उनके बेटे ए आर अमीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है।
रहमान (54) ने अपने इंस्टाग्राम पर 18 वर्षीय अमीन के साथ तस्वीर साझा की और लिखा, “कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली। क्या आपने ली?” अमीन ने भी अपने खाते पर वही तस्वीर साझा की और लिखा, “टीका लगवा लिया।”
भारत सरकार ने इस साल मार्च में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।