मुंबई में टीकाकरण शिविर धोखाधड़ी मामले में संगीत-फिल्म कंपनी ने किया खार पुलिस का रुख

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:48 IST2021-06-21T20:48:37+5:302021-06-21T20:48:37+5:30

Music-film company approaches Khar police in Mumbai vaccination camp fraud case | मुंबई में टीकाकरण शिविर धोखाधड़ी मामले में संगीत-फिल्म कंपनी ने किया खार पुलिस का रुख

मुंबई में टीकाकरण शिविर धोखाधड़ी मामले में संगीत-फिल्म कंपनी ने किया खार पुलिस का रुख

मुंबई, 21 जून मुंबई की एक अग्रणी संगीत-फिल्म कंपनी ने सोमवार को खार पुलिस का रुख कर दावा किया कि उसके 206 कर्मचारी और उनके संबंधी उन लोगों के द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, जिन्होंने कांदिवली में आवासीय परिसर और वर्सोवा में एक मनोरंजन कंपनी के कार्यालय में कथित रूप से फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया था।

खार थाने के एक अधिकारी ने कहा कि टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि आरोपियों ने 3 जून को लिंकिंग रोड इलाके में एक शिविर लगाकर कंपनी से 1,200 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से 2.84 लाख रुपये से अधिक की वसूली की थी।

अधिकारी ने कहा, ''टिप्स से जुड़े इस मामले में संजय गुप्ता और राजेश पांडे मुख्य आरोपी हैं, जबकि चार अन्य अज्ञात हैं। उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया गया है।''

पुलिस ने कहा कि गुप्ता और पांडे के साथ-साथ अन्य लोगों पर 29 मई को वर्सोवा और 30 मई को कांदिवली सहित कम से कम नौ स्थानों पर इस तरह के फर्जी टीकाकरण शिविर लगाने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Music-film company approaches Khar police in Mumbai vaccination camp fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे