बलिया में विवाहिता की हत्‍या, पति समेत तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 15:37 IST2021-06-26T15:37:32+5:302021-06-26T15:37:32+5:30

Murder of married woman in Ballia, three arrested including husband | बलिया में विवाहिता की हत्‍या, पति समेत तीन गिरफ्तार

बलिया में विवाहिता की हत्‍या, पति समेत तीन गिरफ्तार

बलिया(उप्र), 26 जून बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति सहित ससुराल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उभांव थाने के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर गांव में गत 23 जून को प्रियंका सिंह (24) का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था । उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि प्रियंका के पिता राजेन्द्र सिंह की शिकायत पर गत 23 जून को ही पति सुनील, जेठ अरविंद व जेठानी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राजेंद्र सिंह की शिकायत है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह वर्ष 2016 में किया था और शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग प्रियंका को दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murder of married woman in Ballia, three arrested including husband

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे