उप्र में झूठी शान के लिए हत्या : मां, दोनों लड़कियों का भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:50 IST2021-03-25T22:50:06+5:302021-03-25T22:50:06+5:30

Murder for false pride in UP: mother, brother of both girls arrested | उप्र में झूठी शान के लिए हत्या : मां, दोनों लड़कियों का भाई गिरफ्तार

उप्र में झूठी शान के लिए हत्या : मां, दोनों लड़कियों का भाई गिरफ्तार

पीलीभीत (उप्र) 25 मार्च उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई दो बहनों की उनके परिवार के सदस्यों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया और कहा कि यह झूठी शान के लिए की गई हत्या का मामला प्रतीत होता है।

पुलिस ने बताया कि लड़कियों की मां , उनके एक भाई और ईंट भट्ठे के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक दोनों बहनों में एक का शव पीलीभीत शहर से करीब 38 किमी दक्षिण में बिलासपुर प्रखंड में जसौली गांव के एक खेत में मिला था। वहीं, दूसरी बहन का शव मंगलवार सुबह एक पेड़ से लटका मिला था।

दोनों बहनों की उम्र 17 और 19 साल है।

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जय प्रकाश यादव ने बताया कि परिवार ने बड़ी बेटी को फोन पर किसी से बात करते हुए पाया था, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई की थी।

उन्होंने बताया कि रात में, दोनों बहनों से परिवार ने पूछा था कि बड़ी बहन किससे और क्यों बात कर रही थी तथा उन्हें फोन कहां से मिला।

एसपी ने बताया कि जब दोनों बहनों ने कोई जवाब नहीं दिया, तब परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर गुस्से में उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि बड़ी बहन की शादी तय हो रखी थी, ऐसे में उसके किसी और से बात करने से उनके परिवार को बदनामी होने का डर था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बड़ी बहन को गला घोंट कर मार डाला, जबकि छोटी बहन भाग गई, लेकिन उसके बहनोई ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इस के बाद उसका भी गला घोंट दिया गया और उसके शव को एक पेड़ से लटका दिया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में बड़ी बहन का शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि बड़ी बहन ईंट भट्ठे में काम करने वाले महेश से बात किया करती थी, जबकि छोटी बहन की संजीव नाम के व्यक्ति से बातचीत होती थी। उन्होंने बताया कि महेश ने ही बड़ी बहन को मोबाइल फोन दिया था।

एसपी ने बताया कि परिवार ने शुरूआत में पुलिस को बताया था कि दोनों बहनें सोमवार रात शौच के लिए बाहर गई थी, लेकिन नहीं लौटी।

एक अधिकारी ने बताया कि इसमें परिवार की भूमिका होने का संदेह था। संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ हमने मृत लड़कियों की मां कमला देवी, बड़े भाई राम प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छोटा भाई विजय तथा बहनोई अनिल फरार है।’’

उन्होंने बताया कि ईंट भट्टा मालिक अली हसन को भी गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murder for false pride in UP: mother, brother of both girls arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे