मुनव्वर राना के बेटे ने अपने ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी : पुलिस

By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:37 IST2021-07-02T19:37:14+5:302021-07-02T19:37:14+5:30

Munawwar Rana's son had himself hatched a conspiracy to attack him: Police | मुनव्वर राना के बेटे ने अपने ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी : पुलिस

मुनव्वर राना के बेटे ने अपने ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी : पुलिस

रायबरेली (उप्र), दो जुलाई रायबरेली पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने कथित रूप से अपने ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी और उसने ही अपने साथियों से गोली चलवाई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तबरेज राना पर हुए हमले का राजफाश पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया।

गौरतलब है कि 28 जून की शाम तबरेज राना पुत्र मुनव्वर राना लालकुआं नाका हिंडोला रतापुर के पास पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए रुका था, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उस पर कथित रूप से जानलेवा हमला कर दिया। मामले में तबरेज ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि घटना के बाद कोतवाली नगर और एसओजी टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें यह सामने आया कि घटना जिस समय की बताई जा रही है उस समय तबरेज गाड़ी चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक तबरेज ने बताया था कि घटना के वक्त उसके साथ एक व्यक्ति और था जबकि सीसीटीवी में वह अकेला दिख रहा है। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि तबरेज ने फरवरी 2021 में अपनी पैतृक संपत्ति में जमीन का एक हिस्सा बेच देया था। यह मुनव्वर राना और उनके भाइयों की संयुक्त संपत्ति है। जमीन बेचे जाने पर तबरेज के चाचा ने आपत्ति व्यक्त की थी।

एसपी ने बताया कि तबरेज ने अपने साथी हलीम व सुल्तान अली निवासीगण नयापुरवा के साथ खुद पर हमला कराने की साजिश रची। उनकी योजना थी कि यदि उस पर कोई गोली चला दे तो वह अपने चाचाओं के खिलाफ मामला दर्ज करा देगा और वे लोग संपत्ति विवाद से पीछे हट जाएंगे।

पुलिस के अनुसार तबरेज की तिलोई विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी मंशा थी और उसने सोचा कि इस हमले से उसे सुरक्षाकर्मी मिल जाएंगे और मीडिया में कवरेज भी मिल जाएगा। पुलिस के मुताबिक उसने हलीम को चुनाव में होर्डिंग लगाने का ठेका देने की बात पर उसे राजी कर लिया। हलीम ने अपने साथी सत्येंद्र त्रिपाठी व शुभम सरकार के साथ पूरी योजना बनाई। इसी के तहत उन्होंने पेट्रोल पंप पर तबरेज की गाड़ी पर गोली चलाई और फरार हो गए। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Munawwar Rana's son had himself hatched a conspiracy to attack him: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे