मुंबई 21 मई महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण जहां एक ओर नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर इसके कारण कई झीलों के जल स्तर में इजाफा भी हुआ है जोकि एक सकारात्मक संकेत है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
बीएमसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान मोदक सागर में 102 मिलीमीटर, मध्य वैतरणा में 62 मिलीमीटर, तानसा में 59 मिलीमीटर और भाटसा में 29 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि ऊपरी वैतरणा में बारिश नहीं हुई।
तूफान के कारण हुई बारिश की वजह से मुंबई की कई झीलों के जल स्तर में इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कि सात झीलों के जरिए मुंबई को प्रति दिन 3,8500 लाख लीटर जल की आपूर्ति की जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।