मुंबई: शिवसेना नेता पर गुंडे बुलाकर भाजपा पार्षदों की पिटाई कराने का आरोप

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:12 IST2021-12-04T19:12:41+5:302021-12-04T19:12:41+5:30

Mumbai: Shiv Sena leader accused of beating up BJP councilors by calling goons | मुंबई: शिवसेना नेता पर गुंडे बुलाकर भाजपा पार्षदों की पिटाई कराने का आरोप

मुंबई: शिवसेना नेता पर गुंडे बुलाकर भाजपा पार्षदों की पिटाई कराने का आरोप

मुंबई, चार दिसंबर महाराष्ट्र भाजपा नेता आशीष शेलार ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुबई नगर निकाय की आम सभा की बैठक में जब भाजपा पार्षदों ने नायर अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के चलते एक बच्चे और उसके पिता की मौत का मुद्दा उठाने की कोशिश की, तो शिवसेना के एक नेता ने गुंडे बुलवाकर उनकी पिटाई करवा दी।

मंगलवार को वर्ली इलाके के एक चॉल में सिलेंडर फटने के बाद लगी आग में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए ‍थे। बच्चे और उसके पिता ने बाद में नगर निकाय द्वारा संचालित नायर अस्पताल में दम तोड़ दिया था। नगर निकाय ने शुक्रवार को इस अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक नर्स को कथित लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया था।

शेलार ने संवाददाताओं से कहा, ''भाजपा पार्षदों ने बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर पालिका) की आम सभा की बैठक के दौरान बीवाईएल नायर अस्पताल के डॉक्टरों की कथित लापरवाही कारण चार महीने के बच्चे और उसके पिता की मौत के मामले को उठाने की कोशिश की, तो स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने कथित तौर पर उन्हें गाली दी और धमकाया। उन्होंने कुछ गुंडों को भी बुलाया और हमारे पार्षदों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।''

हालांकि, जाधव की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Shiv Sena leader accused of beating up BJP councilors by calling goons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे