मुंबई के रेस्तरां में आग लगी
By भाषा | Updated: November 14, 2020 23:09 IST2020-11-14T23:09:31+5:302020-11-14T23:09:31+5:30

मुंबई के रेस्तरां में आग लगी
मुंबई, 14 नवंबर मध्य मुंबई के भायखला उपनगर में स्थित एक रेस्तरां में शनिवार रात को आग लग गई।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना में अबतक कोई हताहत नहीं हुआ है। मौलाना आजाद रोड पर स्थित रेस्तरां में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां भेजी गई हैं।
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।