Omicron: मुंबई में मिले ओमिक्रॉन के 2 नए मामले, देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 23

By रुस्तम राणा | Updated: December 7, 2021 09:07 IST2021-12-07T09:07:44+5:302021-12-07T09:07:44+5:30

बीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक व्यक्ति अमेरिका से लौटे एक अन्य व्यक्ति के संपर्क में था और दोनों की जांच में ओमिक्रॉन पाया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इन दोनों व्यक्ति कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Mumbai reports first two cases of Omicron; India tally at 23 | Omicron: मुंबई में मिले ओमिक्रॉन के 2 नए मामले, देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 23

आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले महीने विदेश से लौटे दो व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाये गए हैं।

Highlightsमहाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन के हुए कुल 10 मामले कई देशों में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट

मुंबई: दुनियाभर में कोहराम मचा रहा कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा अब देश में भी बढ़ने लगा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले महीने विदेश से लौटे दो व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाये गए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी में वायरस के इस नए स्वरूप ये पहले मामले हैं। हालाँकि राज्य में अब इस स्वरूप से कुल मामले बढ़कर 10 हो गए हैं।

बीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक व्यक्ति अमेरिका से लौटे एक अन्य व्यक्ति के संपर्क में था और दोनों की जांच में ओमिक्रॉन पाया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इन दोनों व्यक्ति कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

मुबई में मिले ओमिक्रॉन के इन दो मामलों के साथ देश में अब इससे संक्रमितों की 23 हो गई है। जबकि कई संदिग्ध संक्रिमत मरीजों की जाँच रिपोर्ट का इंतजार है। देश में इसके सबसे ज्यादा मामले राजस्थान के जयपुर में पाए गए हैं।  

दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुआ कोरोना का यह नया वैरिएंट अब कई देशों में पहुंच चुका है। यूरोपीय देश ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के 246 मामले मिल चुके हैं। पड़ोसी देश नेपाल में भी इस वेरिएंट के दो केस सामने आए हैं।

वहीं देश में बीते दिन जहां ओमिक्रॉन के 21 मामले दर्ज हुए थे जो अब बढ़कर 23 हो गए हैं। देश में ओमीक्रॉन का पहला केस कर्नाटक में देखने को मिला जिसके बाद अब दिल्ली समेत 5 राज्यों में नए वैरिएंट के मामले दर्ज हो गए हैं।  चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कई गुना तेजी से फैलता है।

वहीं पटना एयरपोर्ट पर ओमिक्रॉन को लेकर नए दिशानिर्देशों का पालन कराया जा रहा है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया नए वेरिएंट को लेकर एयरपोर्ट में जांच प्रक्रिया बढ़ाई गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों और अन्य यात्रियों का भी RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है।

 

Web Title: Mumbai reports first two cases of Omicron; India tally at 23

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे