मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ शिकायत पर जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपी

By भाषा | Updated: March 4, 2021 18:24 IST2021-03-04T18:24:47+5:302021-03-04T18:24:47+5:30

Mumbai Police submitted an inquiry report on the complaint against Kangana to the court | मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ शिकायत पर जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपी

मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ शिकायत पर जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपी

मुंबई, चार मार्च मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला संदेश पोस्ट करने के लिये अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत को सौंप दी।

पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उपनगरीय अंबोली पुलिस को अधिवक्ता अली कासिफ खान देशमुख द्वारा दायर निजी शिकायत की जांच करने और पांच दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था। यह शिकायत कथित आपत्तिजनक संदेशों को लेकर दायर की गई थी।

पुलिस अदालत द्वारा दी गई समय-सीमा के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने में विफल रही।

बाद में अदालत ने समय-सीमा बढ़ा दी, लेकिन तब भी रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी।

पांच फरवरी को सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस से जांच के संबंध में प्रगति रिपोर्ट सौंपने को कहा था और मामले की अगली सुनवाई की तारीख चार मार्च को निर्धारित कर दी थी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले की जांच के संबंध में अपनी रिपोर्ट दाखिल की।

अदालत ने दलीलें सुनीं और आदेश सुनाने के लिये पांच अप्रैल की तारीख तय की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Police submitted an inquiry report on the complaint against Kangana to the court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे