संजय राउत को धमकी देने वाला शख्स शराब के नशे में था, उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं: मुंबई पुलिस

By मनाली रस्तोगी | Published: April 1, 2023 05:38 PM2023-04-01T17:38:38+5:302023-04-01T17:41:24+5:30

मुंबई पुलिस ने शनिवार को कहा कि जिस व्यक्ति ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी, वह पुणे का 23 वर्षीय व्यक्ति है, जिसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड या किसी आपराधिक गिरोह से संबंध नहीं है।

Mumbai Police says man who threatened Sanjay Raut was drunk has no past criminal record | संजय राउत को धमकी देने वाला शख्स शराब के नशे में था, उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं: मुंबई पुलिस

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsसंजय राउत को भेजे गए संदेश में उन्हें कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह मार डालने की धमकी दी गई थी।मूसेवाला की पिछले साल मई में पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

मुंबई: मुंबई पुलिस ने शनिवार को कहा कि जिस व्यक्ति ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी, वह पुणे का 23 वर्षीय व्यक्ति है, जिसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड या किसी आपराधिक गिरोह से संबंध नहीं है। बता दें कि राउत को भेजे गए संदेश में उन्हें कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह मार डालने की धमकी दी गई थी।

मूसेवाला की पिछले साल मई में पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया कि संजय राउत को धमकी भरे मैसेज के मामले में पुणे में हिरासत में लिए गए आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने आगे कहा कि उसकी पहचान 23 वर्षीय राहुल तालेकर के रूप में हुई है और उसका लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने धमकी भरा संदेश इसलिए भेजा क्योंकि वह नशे की हालत में था। संदेश में राउत को 'हिंदू विरोधी' बताते हुए लिखा गया था, "दिल्ली में मिल तू, एके-47 से उड़ा दूंगा। मूसेवाला टाइप। लॉरेंस की ओर से संदेश है, सोच कि सलमान और तू फिक्स। तैयार रहना।"

Web Title: Mumbai Police says man who threatened Sanjay Raut was drunk has no past criminal record

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे