मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री ठाकरे से की मुलाकात
By भाषा | Updated: March 17, 2021 12:08 IST2021-03-17T12:08:53+5:302021-03-17T12:08:53+5:30

मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री ठाकरे से की मुलाकात
मुम्बई, 17 मार्च मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है।
सिंह ने ऐसे समय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है, जब उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार बरामद होने के मामले में मुम्बई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी का मामला राज्य में सुर्खियों में है।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने ठाकरे के आवास पर मंगलवार रात उनसे मुलाकात की।
इस मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को शहर पुलिस की अपराध शाखा के सीआईयू से संबद्ध कर दिया गया था।
अंबानी के मकान के पास पिछले महीने कार्मिचेल रोड पर विस्फोटक लदी एसयूवी बरामद होने के मामले में एनआईए सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराधा शाखा के सात अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।