मुम्बई, छह जनवरी मुम्बई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेयर को पिछले साल 21 दिसम्बर को उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने फोन कर हिंदी में अभद्र शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।
अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि पेडनेकर ने हाल ही में दक्षिण मुम्बई के आजाद मैदान पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि भादंवि की धारा 506-II के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
पेडनेकर 2019 नवम्बर में मेयर चुनी गयी थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।