करीना के संक्रमित होने पर मुंबई महापौर ने कहा, लापरवाह होने का अधिकार किसी को नहीं

By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:24 IST2021-12-14T18:24:18+5:302021-12-14T18:24:18+5:30

Mumbai Mayor said on Kareena getting infected, no one has the right to be careless | करीना के संक्रमित होने पर मुंबई महापौर ने कहा, लापरवाह होने का अधिकार किसी को नहीं

करीना के संक्रमित होने पर मुंबई महापौर ने कहा, लापरवाह होने का अधिकार किसी को नहीं

मुंबई, 14 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने अभिनेत्रियों के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समाप्त नहीं होने तक लापरवाही बरतने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

महापौर पेडनेकर ने पत्रकारों से कहा कि, दोनों अभिनेत्रियां कोविड-19 जांच में संक्रमित मिली है, जो कोई भी इन अभिनेत्रियों के संपर्क में आया है वे कोविड-19 जांच करवाएं और रिपोर्ट का इंतजार करें। उन्होंने आगे कहा कि, अगर लोग कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते है तो क्यों ना ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि घर में अभिनेत्री करीना के दो छोटे बच्चे हैं। कोरोना महामारी के समाप्त नहीं होने तक उनका लापरवाही बरतना उनके अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि करीना ग्रांड हयात होटल में आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी। हमने उस होटल से संपर्क किया है, ताकि वहां संपर्क में अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारियों ने करीना और अमृता के डॉक्टर से संपर्क किया है, वे दोनों ही पृथकवास में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Mayor said on Kareena getting infected, no one has the right to be careless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे