मुंबई को चार जून को कोविशील्ड की 87,000 खुराकें मिलने की संभावना : महापौर

By भाषा | Updated: June 3, 2021 15:19 IST2021-06-03T15:19:33+5:302021-06-03T15:19:33+5:30

Mumbai likely to receive 87,000 doses of Covishield on June 4: Mayor | मुंबई को चार जून को कोविशील्ड की 87,000 खुराकें मिलने की संभावना : महापौर

मुंबई को चार जून को कोविशील्ड की 87,000 खुराकें मिलने की संभावना : महापौर

मुंबई, तीन जून बीएमसी की महापौर किशोरी पेडनेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई को शुक्रवार को कोविशील्ड की 87,000 खुराकें मिलने की संभावना है और इसके अगले दिन टीकाकरण अभियान बहाल हो जाएगा।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पूर्व में बताया था कि टीके की पर्याप्त खुराकें उपलब्ध नहीं रहने के कारण मुंबई में बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रों पर बृहस्पतिवार को टीकाकरण अभियान रोक दिया गया गया।

मुंबई में कोविड-19 टीकाकरण के लिए कुल 342 केंद्र में 243 का संचालन बीएमसी और 20 का संचालन राज्य सरकार कर रही है।

पेडनेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को कोविशील्ड टीके की 87,000 खुराकें मिलने की संभावना है जिसके अगले दिन टीकाकरण अभियान बहाल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को अगस्त तक टीके की दोनों खुराकें देने के प्रयास किए जाएंगे।

महापौर ने कहा कि बीएमसी किसी एजेंट से कोविड-19 रोधी टीके की खरीदारी नहीं करेगी।

बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब तक 33,74,261 लोगों को टीके की खुराकें दी गयी हैं। इनमें से 49,833 खुराकें बुधवार को दी गयी।

मुंबई में म्यूकर मायकोसिस (ब्लैक फंगस) के तेजी से बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए पेडनेकर ने कहा कि बीएमसी ने बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा की खरीदारी की है। फंगल संक्रमण को रोकने के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai likely to receive 87,000 doses of Covishield on June 4: Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे