महाराष्ट्र मुंबई में बांद्रा इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लगने की खबर है। हादसा मुंबई में नगरदास रोड पर बांद्रा फायर स्टेशन के सामने लालमती झुग्गियों में लेवल तीन की आग लगने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
खबरों के मुताबिक आग इतनी भीषण है कि नियंत्रण करना काफी मुश्किल हो रहा है। झुग्गियों में सिलेंडर भी फट गए थे।
आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन तेजी से फैलती आग की लपटों को देखते हुए अन्य गाड़ियों को मंगवाया गया है। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की जा रही है। खबर में अधिक जानकारी के लिए फिलहाल इंतजार है।