मुंबई: हिरासत में 26 साल के व्यक्ति की हिरासत में मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: October 29, 2019 17:02 IST2019-10-29T17:02:42+5:302019-10-29T17:02:42+5:30

मुंबई: हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच शुरू होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है। मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के तौर पर काम करने वाले तथा सायन इलाके के निवासी विजय सिंह को मारपीट के एक मामले में हिरासत में लेकर वडाला टीटी पुलिस थाना रविवार को पूछताछ कर रही थी।

Mumbai Five policemen suspended for the death of 26 year old man | मुंबई: हिरासत में 26 साल के व्यक्ति की हिरासत में मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई: पांच पुलिसकर्मी निलंबित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई में 26 वर्षीय व्यक्ति की कथित रूप से पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मंगलवार को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सियोन इलाके का निवासी विजय सिंह एक दवा कंपनी में चिकित्सक प्रतिनिधि (एमआर) के रूप में काम करता था।

उसे एक हमले के संबंध में पूछताछ के लिये हिरासत में वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में रखा गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों और दोस्तों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "घटना की जांच के बाद वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने के एक निरीक्षक, एक उप निरीक्षक और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।"

उन्होंने कहा कि इस मामले को हिरासत में हुई मौत के मामले की तरह लिया जा रहा है और अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया।

इस बीच, मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की मांग की। पुलिस के अनुसार सिंह ने छाती में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया, लेकिन वह पुलिस थाने के दरवाजे पर गिर गया।

वहीं, सिंह के साथ रहे उनके दोस्त अंकित मिश्रा ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद अफसर और सिपाही ने उसकी पिटाई की और मांगने पर पानी तक नहीं दिया। मिश्रा ने आरोप लगाया कि जब वह दर्द के कारण बोलने की स्थिति में भी नहीं रहा तो ड्यूटी पर मौजूद अफसर ने बाहर थाने में सिंह का इंतजार कर रहे परिजनों से एक कैब बुलाकर उसे अस्पताल ले जाने को कहा।

Web Title: Mumbai Five policemen suspended for the death of 26 year old man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे