मुंबई:फिल्म के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:17 IST2021-02-02T20:17:24+5:302021-02-02T20:17:24+5:30

Mumbai: Fire on the set of the film, no casualties | मुंबई:फिल्म के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई:फिल्म के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, दो फरवरी मुंबई के गोरेगांव में खुले मैदान में लगाए गए एक फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह सेट बांगुर नगर इलाके में इनऑर्बिट मॉल के पास तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि आग शाम करीब 4:10 बजे लगी। आठ दमकल की गाड़ियां और छह पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के अभियान में जुटे हैं।

दमकल अधिकारियों ने इसे मध्यम स्तर की आग घोषित किया।

इससे पहले सुबह पास के अंधेरी स्थित लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लग गई थी लेकिन दो घंटे के भीतर इसपर नियंत्रण पा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Fire on the set of the film, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे