मुंबई के गोरेगांव के पास गोकुलाधम के विपरीत वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई। हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं पाई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट चुकी है। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन और स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव में अरूण कुमार विद्या मार्ग के नजदीक घटनास्थल एक खुला प्लॉट है। यह आरे कॉलोनी के नजदीक है।उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को शाम करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली। घटना स्थल पर दमकल इंजन और दो पानी के टैंकर भेजे गए।
अधिकारी ने कहा कि आग लगने की घटना के संबंध में पुलिस समेत विभिन्न जांच एजेंसियों को जानकारी दी गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
(भाषा इनपुट)