ठळक मुद्देउन्होंने बताया कि दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘ कई लोगों के इमारत में फंसने होने का अंदेशा है। बचाव अभियान चल रहा है।’’
मुंबई के उपनगर विले पारले की एक रिहायशी इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई। इमारत में कई लोगों के फंसे होने का अंदेशा है। मुंबई के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि अब तक चार लोगों को बचाया गया है, अन्य की तलाश जारी है।
दमकल अधिकारियों ने प्राथमिक आकलन के बाद यह जानकारी दी। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि विले पारले (डब्ल्यू) में स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवाली इमारत के सातवे और आठवें माले पर रविवार शाम सात बजकर करीब 10 मिनट पर भीषण आग लग गई।
उन्होंने बताया कि दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘ कई लोगों के इमारत में फंसने होने का अंदेशा है। बचाव अभियान चल रहा है।’’