मुंबई: महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में फिल्म निर्माण कंपनी के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 6, 2021 16:54 IST2021-08-06T16:54:19+5:302021-08-06T16:54:19+5:30

Mumbai: Case registered against CEO of film production company for sexually harassing woman | मुंबई: महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में फिल्म निर्माण कंपनी के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में फिल्म निर्माण कंपनी के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, छह अगस्त पुलिस ने मुंबई में एक फिल्म निर्माण कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के खिलाफ 28 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के अलावा पुलिस ने इस साल जून में हुई घटना के संबंध में कंपनी की भारत में प्रमुख के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जो एक महिला हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्सोवा की रहने वाली पीड़िता ने दो दिन पहले अंधेरी पश्चिम के अंबोली पुलिस थाने में संपर्क किया था और अग्रवाल एवं कंपनी की देश में प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।’’

उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आरोपी ने 18 जून को अंधेरी पश्चिम में लोटस बिजनेस पार्क स्थित कंपनी के कार्यालय के स्टोररूम में उसका यौन उत्पीड़न किया।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, आरोपी ने महिला से अपने कपड़े उतारने को कहा और धमकी दी कि अगर उसने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया तो वह उसके परिवार के सदस्यों को बदनाम कर देगा।’’

अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (बी) 506, 34, के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Case registered against CEO of film production company for sexually harassing woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे