मुंबई और आस-पास के उपनगरीय इलाकों में शुक्रवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। कुर्ला, बांद्रा-कुर्ला परिसर, साकीनाका, अंधेरी, पवई, विद्याविहार, घाटकोपर, कंजुरमर्ग, भांडुप, मुलुंड, पवई, विले पार्ले, जोगेश्वरी, मलाड क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार तक शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है और रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जानें मुंबई में बारिश से जुड़ी Highlights
03 Aug, 19 06:14 PM
03 Aug, 19 03:57 PM
मौसम विभाग की चेतावनी, यहां होगी भारी बारिश
03 Aug, 19 03:44 PM
चेंबूर स्टेशन के पास हॉर्बर लाइन पर खराब हुई ट्रेन
03 Aug, 19 01:56 PM
भारी बारिश से थाने रेलवे स्टेशन पर जलभराव
03 Aug, 19 12:56 PM
Mumbai Rains Latest Updates
रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया। लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट पीछे चल रही है। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर भारी बारिश होती रही। इसके कारण कुछ स्थानों पर जल-जमाव हो गया है। इससे कई इलाकों, विशेषकर मलाड, अंधेरी और दहिसर के कुछ हिस्सों में यातायात का प्रवाह प्रभावित हुआ है।’’ मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेनें सावधानीपूर्वक चल रही हैं। मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य है।’’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट के पास मौसम की स्थिति खराब रहेगी।
03 Aug, 19 11:24 AM
मुंबई एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स कैंसिल
मुंबई में रात से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके अलावा मुंबई के अंधेरी इलाके में जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है।
03 Aug, 19 11:14 AM
शिक्षामंत्री ने छात्रों को दी बड़ी राहत
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलर ने ट्वीट कर जानकारी दी है- 'जिन स्टूडेंट्स के नाम जूनियर कॉलेज में ऐडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट में हैं, भारी बारिश को देखते हुए उनके ऐडमिशन लेने और फीस जमा करने की तारीख 6 अगस्त 2019, शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। स्टूडेंट्स से आग्रह की चिंता न करें और गैरजरूरी ट्रैवल अवॉइड करें।'
03 Aug, 19 11:13 AM
देरी से चल रही हैं ट्रेनें
ट्रांस-हार्बर और खारकोपर की ओर चलने वाले कॉरिडोर में सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें चल रही हैं। हालांकि, भारी बारिश के चलते मेन और हार्बर लाइन पर धीमी रफ्तार के कारण देरी देखने को मिल रही है।
03 Aug, 19 11:12 AM
पालघर में बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
महाराष्ट्र के पालघर जिले के डीएम ने सभी स्कूल और कॉलेजों को आज बंद करने का आदेश जारी किया है।