मुंबईः चेंबूर की 16 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर काबू, हादसे में चार बुजुर्गों समेत पांच लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2018 01:25 IST2018-12-27T23:04:04+5:302018-12-28T01:25:04+5:30

इससे पहले भी हाल में मुंबई में आग की ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें शुरुआती खबरों में आग को सामान्य बताया गया था लेकिन आग बुझने के बाद कई लोगों की मौत की खबर आई थी।

Mumbai: 3 dead after fire broke out Sargam Society in Chembur operation still underway | मुंबईः चेंबूर की 16 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर काबू, हादसे में चार बुजुर्गों समेत पांच लोगों की मौत

मुंबईः चेंबूर की 16 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर काबू, हादसे में चार बुजुर्गों समेत पांच लोगों की मौत

मुंबई के चेंबूर इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां तैनात हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय इलाके तिलक नगर में स्थित 16 मंजिला भवन में आग लगी है। मुंबई दमकल विभाग राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। उन्होंने कहा, दमकल विभाग को शाम सात बजकर इक्यावन मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। तुरंत हमारा अग्निशमन दस्ता और एम्बुलेंस मौके पर रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि तिलक नगर में गणेश गार्डन के पास संग्राम सोसायटी (जी+16) के 10वें फ्लोर पर आग लगी है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने फ्लोर से छह लोगों को बाहर निकाला और उन्हें पड़ोस के राजवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय निकाय द्वारा संचालित अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई।




घायल हुए दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। घायलों में एक दमकलकर्मी भी है। स्थानीय निकाय ने मृतकों की पहचान सुनिता जोशी (72), भालचन्द्र जोशी (72), सुमन श्रीनिवास जोशी (83), सरला सुरेश गंगर (52) और लक्ष्मीबेन प्रमजी गंगर (83) के रूप में की है।

सुनिता जोशी विखरोली के थाना प्रभारी संजय जोशी की मां हैं। घायलों की पहचान श्रीनिवास जोशी (86) और दमकलकर्मी छगन सिंह (28) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आगे लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

 इससे पहले भी हाल में मुंबई में आग की ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें शुरुआती खबरों में आग को सामान्य बताया गया था लेकिन आग बुझने के बाद कई लोगों की मौत की खबर आई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Mumbai: 3 dead after fire broke out Sargam Society in Chembur operation still underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे