मुलायम सिंह यादव बोले, अपने ही लोग खत्म कर रहे हैं पार्टी, महागठबंधन को लेकर कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2019 16:05 IST2019-02-21T16:05:03+5:302019-02-21T16:05:03+5:30

सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पार्टी को खत्म कौन कर रहा है? अपनी ही पार्टी के लोग।

Mulayam singh yadav comment Samajwadi Party and alliance sp-bsp | मुलायम सिंह यादव बोले, अपने ही लोग खत्म कर रहे हैं पार्टी, महागठबंधन को लेकर कही ये बात

मुलायम सिंह यादव बोले, अपने ही लोग खत्म कर रहे हैं पार्टी, महागठबंधन को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का एक बार फिर समाजवादी पार्टी के प्रति दर्द छलका है। उन्होंने अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपने ही लोग पार्टी को खत्म कर रहे हैं। मुलायम सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश ने मायावती से गठबंधन कर लिया है और अब आधी सीट हो गई है। पार्टी इतनी मजबूत थी कि अपने ही लोग उसे खत्म करने में लगे हैं। 

सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पार्टी को खत्म कौन कर रहा है? अपनी ही पार्टी के लोग। इतनी मजबूत पार्टी बनी थी। अकेले इनती मजूबत पार्टी बनी थी। अकेले 3 बार सरकार बनाई, तीनों बार हम सीएम रहें, रक्षा मंत्री भी रहें, मजबूत पार्टी थी। उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं कर रहे, लेकिन हम सही बात कह रहे हैं। 



इससे पहले लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए। पिछले कुछ समय से मुलायम सिंह यादव पार्टी में हाशिये पर चल रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन पर भी उनकी सहमती नहीं थी। शिवपाल यादव ने अलग पार्टी बनाया है और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी का गठन बीजेपी को समर्थन देने के लिए बनायी थी। 
 

Web Title: Mulayam singh yadav comment Samajwadi Party and alliance sp-bsp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे