देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई मुखर्जी ने : योगी
By भाषा | Updated: July 6, 2021 18:04 IST2021-07-06T18:04:46+5:302021-07-06T18:04:46+5:30

देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई मुखर्जी ने : योगी
लखनऊ, छह जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंगलवार को कहा कि देश के इस महान सपूत ने भारत की एकता और अखंडता को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ आवाज उठाई।
योगी ने यहां मुखर्जी की 121वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुखर्जी देश की एकता और अखंडता के मजबूत पक्षधर थे और उन्होंने अंतिम सांस तक इसके लिए संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। बाद में कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से नाराज होकर उन्होंने अलग रास्ता चुना और देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों के खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर एक नए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है और यह सब कुछ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा होने की वजह से हो रहा है।
गौरतलब है कि मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खिलाफ एक अभियान चलाया था और 1953 में इसी सिलसिले में हिरासत में लिए जाने के बाद हाजत में ही उनकी मृत्यु हो गई थी। मुखर्जी द्वारा स्थापित जनसंघ से ही बाद में भाजपा ने जन्म लिया और अगस्त 2019 में संविधान संशोधन कर केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।