MH HSC Result 2018 Maharashtra Board: आज आएंगे Mahahsscboard.in, Mahresult.nic.in MSBSHSE 12वीं के नतीजे, मोबाइल पर कैसे देख सकते है छात्र रिजल्ट

By धीरज पाल | Updated: May 30, 2018 00:33 IST2018-05-30T00:33:54+5:302018-05-30T00:33:54+5:30

MSBSHSE HSC Result 2018 Maharashtra Board: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) कक्षा 12वीं की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से शुरू हुई और 20 मार्च तक चलीं। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (MH HSC Result 2018 / MH plus two result 2018) का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

MSBSHSE HSC Result 2018: Check mahahsscboard.in & mahresult.nic.in for MSBSHSE Class 12th/ Plus two / HSC Result 2018 Maharashtra Board today | MH HSC Result 2018 Maharashtra Board: आज आएंगे Mahahsscboard.in, Mahresult.nic.in MSBSHSE 12वीं के नतीजे, मोबाइल पर कैसे देख सकते है छात्र रिजल्ट

Mahresult.nic.in | MSBSHSE HSC Results 2018 | Maharashtra HSC Result 2018

महाराष्ट्र, 30 मई: पिछले एक महीने से अपने रिजल्ट (MH HSC Result 2018 Maharashtra Board) का इंतजार कर रहे महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। क्योंकि आज एमएसबीएसएचएसई बोर्ड 12वीं (HSC Result 2018/Maharashtra Board Class 12th 2018) की घोषणा करेगी। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्र नतीजा ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर देख सकेंगे। इसके अलावा अन्य बोर्ड की वेबसाइट  Mahresult.nic.in पर भी नतीजे देखे जा सकेंगे। एमएसबीएसएचएसई रिजल्ट 2018 (MSBSHSE Result 2018/ Maharashtra Board Result 2018) आज दोपहर 1 बजे जारी हो सकते हैं। ऐसे में छात्र वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। 

छात्र अपने नतीजे दो तरीके से देख सकते हैं। पहला इंटरनेट के माध्यम से दूसरा मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आइए बताते हैं कि इन तरीको से कैसे देख सकेंगे नतीजे- 

मोबाइल पर ऐसे प्राप्त करें नतीजे - 

महाराष्ट्र बोर्ड MH HSC 12वीं के छात्र बीएसनल मोबाइल द्वारा रिजल्ट (Maharashtra HSC Result 2018 / MSBSHSE 12th Plus two result 2018 प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर MH HSC लिखना है और उसके बाद  57766 नंबर पर भेज दें। कुछ देर बाद यह नतीजे आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा। 

इंटरनेट से ऐसे प्राप्त करें Maharashtra Board Class 12th / HSC Result 2018 रिजल्ट  

1. छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।
2. लॉग इन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर (ssc result 2018 & HSC Result 2018) का लिंक होगा। 
3.  महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं  के छात्र (MH HSC Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा।  

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च को खतम हुई। परीक्षाएं आयोजित करने के लिए 4657 सेंटर्स मुहैया कराई गई थी  बता दें कि इस साल 17,51,353 छात्रों ने SSC (MSBSHSE Class 10) और  HSC (MSBSHSE Class 12) का एग्जाम दिया है।

English summary :
MSBSHSE Results 2018: The Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) will be announcing the MSBSHSE HSC Result 2018 also known as MSBSHSE class 12th Results 2018 today on 30th May at 1 pm on it's official website mahahsscboard.in and other website mahresults.nic.in.


Web Title: MSBSHSE HSC Result 2018: Check mahahsscboard.in & mahresult.nic.in for MSBSHSE Class 12th/ Plus two / HSC Result 2018 Maharashtra Board today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे