बड़ी बहन ने छोटी बहन को गांजा, शराब और ड्रग्स की लत लगाई, फिर 15 की उम्र में देह व्यापार में धकेला, जानें पूरा मामला?

By स्वाति सिंह | Updated: December 21, 2020 16:55 IST2020-12-21T16:49:28+5:302020-12-21T16:55:33+5:30

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ी बहन ने अपनी 15 साल की छोटी बहन को ड्रग्स की लत लगाई और फिर उसे देह व्यापार में धकेल दिया क्योंकि बड़ी बहन लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी।

MP: Trapped in drugs, pushed into flesh trade by sister, minor girl narrates her harrowing tale before counsellors | बड़ी बहन ने छोटी बहन को गांजा, शराब और ड्रग्स की लत लगाई, फिर 15 की उम्र में देह व्यापार में धकेला, जानें पूरा मामला?

पुलिस ने बयान और जांच के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीड़िता की बड़ी बहन और रेप करने वाले पांच लोग शामिल हैं।

Highlightsएक बड़ी बहन ने अपनी 15 साल की छोटी बहन को ड्रग्स की लत लगाई और फिर उसे देह व्यापार में धकेल दियापुलिस ने 20 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है। परिवार ने पहले छोटी बेटी को एक एनजीओ के पास भेजा जहां ड्रग्स को छुड़वाने की कोशिश की गई

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक बड़ी बहन ने अपनी 15 साल की छोटी बहन को ड्रग्स की लत लगाई और फिर उसे देह व्यापार में धकेल दिया क्योंकि बड़ी बहन लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी। 2 साल में 6 लोगों ने नाबालिग के साथ रेप किया है। पुलिस ने 20 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है। मामला सामने आने क बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें लिखा गया है कि बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को पैसे के लिए देह व्यापार में डाला, इस दौरान उसे पांच अलग-अलग आदमियों के हवाले किया गया। 

शहर के गांधीनगर पुलिस स्टेशन में तैनात SHO के मुताबिक, परिवार ने पहले छोटी बेटी को एक एनजीओ के पास भेजा जहां ड्रग्स को छुड़वाने की कोशिश की गई, लेकिन वहां पर ही NGO को लड़की के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में पता चला। जिसके बाद बात परिवार तक पहुंची, पुलिस ने अब इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि रेप और देह व्यापार से जुड़ा केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने बताया कि बड़ी बहन मुझे गाना सुनने के बहाने छत पर ले गई थी। वहां उसने पर्स से सिगरेट निकाल कर पीना सिखाया। उसके बाद वह हर रोज मुझे छत पर ले जाती थी। वहां मुझे गांजा और शराब पिलाने लगी। अर्शिया सिद्दीकी ने कहा कि फिर नाबालिग बच्ची नशे की आदि हो गई। अब नाबालिग को ड्रग्स और गांजे की तलब लगने लगी। उसके बाद बड़ी बहन ने उससे कहा कि इन चीजों के लिए पैसे चाहिए। पैसों के लिए तुम्हें किसी के साथ जाकर सोना होगा। वह तुम्हें पैसे देगा, जिससे तुम ड्रग्स और ब्रांडेड कपड़े ले लेना। उसके बाद बहन पीड़िता को लेकर एयरपोर्ट के करीब एक घर में गई। जहां उसकी मुलाकात आरोपी समीर उर्फ सुनील से करवाई। उसने पीड़िता का रेप किया और बदले में 2000 रुपये दिए।

पुलिस ने बयान और जांच के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीड़िता की बड़ी बहन और रेप करने वाले पांच लोग शामिल हैं। पीड़िता को अब परिवार को सौंप दिया गया है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ले जाने की तैयारी है।

Web Title: MP: Trapped in drugs, pushed into flesh trade by sister, minor girl narrates her harrowing tale before counsellors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे