मप्र : ब्लैक फंगस रोधी इंजेक्शन एम्फोरेवा-बी का उत्पादन जबलपुर में शुरू, चौहान ने किया उद्घाटन

By भाषा | Updated: June 28, 2021 20:51 IST2021-06-28T20:51:33+5:302021-06-28T20:51:33+5:30

MP: Production of anti-black fungus injection Amphoreva-B started in Jabalpur, Chauhan inaugurated | मप्र : ब्लैक फंगस रोधी इंजेक्शन एम्फोरेवा-बी का उत्पादन जबलपुर में शुरू, चौहान ने किया उद्घाटन

मप्र : ब्लैक फंगस रोधी इंजेक्शन एम्फोरेवा-बी का उत्पादन जबलपुर में शुरू, चौहान ने किया उद्घाटन

भोपाल, 28 जून मध्य प्रदेश के जबलपुर में ब्लैक फंगस रोधी इंजेक्शन एम्फोरेवा-बी का उत्पादन शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी जबलपुर द्वारा ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक दवा एम्फोरेवा-बी इंजेक्शन का उत्पादन शुरू होने के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जबलपुर में कम समय में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक एम्फोरेवा-बी का उत्पादन आरंभ होना प्रदेश के लिए आनंद, संतोष और गौरव की बात है।’’

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर, ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए नई फार्मा नीति बनाई जाएगी।

चौहान ने कहा कि गंभीर बीमारियों की सस्ती लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता की दवाएँ बनाना प्राथमिकता होगा।

उन्होंने कहा कि कैंसर और फेफड़े-गुर्दा-लीवर जैसी गंभीर और आर्थिक रूप से कमर तोड़ देने वाली बीमारियों में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की सहायता के लिए राज्य सरकार नीति बनाने पर विचार कर रही है।

चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए इस इंजेक्शन का उत्पादन प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Production of anti-black fungus injection Amphoreva-B started in Jabalpur, Chauhan inaugurated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे