मप्र : चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

By भाषा | Updated: December 13, 2021 13:23 IST2021-12-13T13:23:29+5:302021-12-13T13:23:29+5:30

MP: Neighbor raped four-year-old girl | मप्र : चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

मप्र : चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

रीवा (मप्र), 13 दिसंबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले में चार साल की बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मनगवां पुलिस थाना प्रभारी दिलीप दहिया ने बताया कि अपने घर के बाहर खेल रही बच्ची को उसका पड़ोसी बहला फुसलाकर अपने घर पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा बाद में उसे छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि बच्ची के रोने के बाद घटना का पता चलने पर उसके परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

दहिया ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि बच्ची को इलाज के लिए सरकारी गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है।

अस्पताल के सह अधीक्षक डॉ अतुल सिंह ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Neighbor raped four-year-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे