MP Ki Khabar: गर्भवती बहन के लिए जर्मनी में बैठे भाई ने ट्विटर से मांगी मदद, इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने की ऐसे सहायता

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 25, 2020 17:40 IST2020-04-25T17:35:32+5:302020-04-25T17:40:36+5:30

इंदौर से विधायक मेंदोला सबसे पहले प्रिंस से उनके जियाजी का नम्बर लेते है। फिर उनसे उनका पूरा पता और फोन नम्बर्स लेते है।

MP Ki Khabar: Brother sitting in Germany asked for help for pregnant sister, Twitter MLA from Indore Ramesh Mendola gave such help | MP Ki Khabar: गर्भवती बहन के लिए जर्मनी में बैठे भाई ने ट्विटर से मांगी मदद, इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने की ऐसे सहायता

MP Ki Khabar: गर्भवती बहन के लिए जर्मनी में बैठे भाई ने ट्विटर से मांगी मदद, इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने की ऐसे सहायता

Highlightsआज प्रिंस फिर से जर्मनी से ट्वीट कर मेंदोला बग्गा और हर सहयोगी का आभार मानते हुए बताते है कि वे मामा बन गए है। जर्मनी से दिल्ली, दिल्ली से इंदौर और इंदौर से भिंड की ये कहानी नेताओं के प्रति उम्मीद भी जगाती है और आस्था भी।

इंदौर: जर्मनी के प्रिंस वर्मा 19 अप्रैल की रात एक बजे एक ट्वीट करते है। दिल्ली के भाजपा लीडर तजिंदर बग्गा को संबोधित इस ट्वीट में वे कहते है कि उनकी गर्भवती बहन भिंड में है। उन्हें डिलेवरी होने वाली है उन्हें बुखार आ रहा है  पर कोई डॉक्टर उन्हें देखने को तैयार नही है। बग्गा ये ट्वीट इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को फारवर्ड कर देते है। इसके बाद जो होता है वो सोशल मीडिया और जमीनी नेटवर्क से लोगों की मदद की मिसाल कायम कर देता है। 

मेंदोला सबसे पहले प्रिंस से उनके जियाजी का नम्बर लेते है। फिर उनसे उनका पूरा पता और फोन नम्बर्स लेते है। इसके बाद वे इंदौर भाजपा के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा को भिंड के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कांकर से संपर्क कर उन्हें पूरी मदद का आग्रह करते है। मेंदोला कांकर को और एमपी पुलिस की डायल 100 को तत्काल ट्वीट कर उनसे भी महिला की मदद का आग्रह करते है। 

महिला की सहायता के लिए पूरा नेटवर्क सक्रिय हो जाता है। कांकर डॉक्टर्स और अस्पताल से संपर्क कर उन्हें दिखाने की व्यवस्था करते है और डायल 100 की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी 24 घंटे सहायता के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिलाती है। 

सबके सहयोग से महिला का चेकअप हो जाता है और उन्हें डिलेवरी के लिए 25 या 26 की डेट मिलती है। आज प्रिंस फिर से जर्मनी से ट्वीट कर मेंदोला बग्गा और हर सहयोगी का आभार मानते हुए बताते है कि वे मामा बन गए है। 
जर्मनी से दिल्ली, दिल्ली से इंदौर और इंदौर से भिंड की ये कहानी नेताओं के प्रति उम्मीद भी जगाती है और आस्था भी। ये बताती है कि आपदा के समय में  पुलिस और डॉक्टर के साथ रमेश मेंदोला और तजिंदर बग्गा जैसे नेता भी कोरोना वारियर बनकर मानवता की सेवा में जुटे है। इन वारियर्स  को भी सलाम तो बनता है।

Web Title: MP Ki Khabar: Brother sitting in Germany asked for help for pregnant sister, Twitter MLA from Indore Ramesh Mendola gave such help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे