MP: इंदौर के थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी के निधन पर कमलनाथ ने कहा- शहीद का दर्जा देकर बढ़ाएं सहायता राशि

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 20, 2020 07:09 IST2020-04-20T07:09:09+5:302020-04-20T07:09:09+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन जिलो में रोटेशन पद्धति लागू की जाए, जिससे रात-दिन काम कर रही वहां की फोर्स का भार भी कम हो सके. साथ ही मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं कि इंदौर के शहीद पुलिस अधिकारी को शहीद का दर्जा देकर, सहायता राशि बढ़ाकर, परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

MP: Kamal Nath asks increase amount of assistance, martyr status for Devendra Kumar Chandravanshi | MP: इंदौर के थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी के निधन पर कमलनाथ ने कहा- शहीद का दर्जा देकर बढ़ाएं सहायता राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ। (एएनआई फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर के थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि थाना प्रभारी को शहीद का दर्जा दिया जाए और सहायता राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की जाए. उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के सभी कर्मवीर योद्धाओं को अन्य राज्यों की तरह 50 लाख के बीमा के दायरे में लाकर सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाए.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर के थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि थाना प्रभारी को शहीद का दर्जा दिया जाए और सहायता राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की जाए. उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के सभी कर्मवीर योद्धाओं को अन्य राज्यों की तरह 50 लाख के बीमा के दायरे में लाकर सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाए.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर के थाना प्रभारी देवेन्द्र चंद्रवंशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की शहादत को सलाम, उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज एक बार फिर सरकार से यह मांग कर रहा हूं कि जनता की सुरक्षा के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल, फील्ड में काम कर रहे डाक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी, मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी द्वारा जिस प्रकार से बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित होते जा रहे है.

उन्होंने कहा कि मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं कि प्रदेश के जिन जिलो में कोरोना अभी तक नहीं पहुंचा है या जहां कोरोना संक्रमण के कम मामले है, वहां के पुलिस फोर्स को तत्काल कोरोना प्रभावित रेड हाट स्पाट जिलों में पदस्थ किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी को तत्काल पीपीई किट, मास्क से लेकर सुरक्षा के आवश्यक सारे संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. फील्ड में काम कर रहे इन सभी कर्मवीर योद्धाओं को अन्य राज्यों की तरह 50 लाख के बीमा के दायरे में लाकर सुरक्षा कवच प्रदान की जाए.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन जिलो में रोटेशन पद्धति लागू की जाए, जिससे रात-दिन काम कर रही वहां की फोर्स का भार भी कम हो सके. साथ ही मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं कि इंदौर के शहीद पुलिस अधिकारी को शहीद का दर्जा देकर, सहायता राशि बढ़ाकर, परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

पत्नी को उप निरीक्षक पद पर किया जाएगा नियुक्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत थाना प्रभारी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, इसके साथ ही सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपये

की राशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी की पत्नी को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापना की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी, निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी, लेकिन कल देर रात अचानक ही 2 बजे उनकी मृत्यु का दु:खद समाचार मिला. मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है. शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख राशि व उनकी पत्नी सुषमा को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है.

स्तब्ध और शोकाकुल है पुलिस परिवार

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने पूरे पुलिस परिवार की ओर से उनकी शहादत को कोटिश: नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि हमारे बहादुर युवा पुलिस अधिकारी के असामयिक निधन से पूरा मध्यप्रदेश पुलिस परिवार स्तब्ध एवं शोकाकुल है. उनके द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यपरायणता एवं साहस पर हम सभी गौरवांवित हुए हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी निरंतर अपने कर्मचारियों की चिंता तथा अपने थाना क्षेत्र में इस आपदा के प्रबंधन में शामिल रहना चाहते थे, वरिष्ठ अधिकारियों के बहुत अनुरोध पर ही उन्होंने अपना फोन सौंपा. ईश्वर से उनके परिवार को यह घोर दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना है. मध्यप्रदेश पुलिस इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ है.

स्पेशल पुलिस अवार्ड देने की घोषणा

जूनी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम विदाई में आईजी, डीआईजी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा किट कवच पहनकर अंतिम संस्कार कार्यक्रम में अधिकारी और परिजन मौजूद थे. थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी के परिवार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ी घोषण की है. शिवराज ने मृतक के परिवार के लिए अलग से पेंशन की घोषणा भी की है. इसके साथ ही स्पेशल पुलिस अवार्ड देने का भी घोषणा भी उन्होंने कहा है.

Web Title: MP: Kamal Nath asks increase amount of assistance, martyr status for Devendra Kumar Chandravanshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे