केंद्रीय मंत्री ने कहा-ट्रंप द्वारा PM मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहे जाने पर जिसे गर्व नहीं, वह भारतीय नहीं

By भाषा | Updated: September 25, 2019 16:33 IST2019-09-25T16:33:47+5:302019-09-25T16:33:47+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में मोदी की खूब सराहना की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (मोदी) सभी को साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता करता है। शायद वह ‘फादर ऑफ इंडिया’ (भारत का पिता) हैं।’’

MP Jitendra singh said- Trump, who is not proud to call PM Modi as 'Father of India', is not an Indian | केंद्रीय मंत्री ने कहा-ट्रंप द्वारा PM मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहे जाने पर जिसे गर्व नहीं, वह भारतीय नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा-ट्रंप द्वारा PM मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहे जाने पर जिसे गर्व नहीं, वह भारतीय नहीं

Highlightsट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में मोदी की खूब सराहना की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि खुद को भारतीय नहीं मानने वाला ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत का पिता’ कहे जाने पर गर्व महसूस नहीं करेगा। डाक विभाग में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) सुधारों की शुरुआत किए जाने संबंधी कार्यक्रम से इतर सिंह ने कहा कि भारत का सम्मान आज जिस ढंग से किया जा रहा है, वह विगत में दुर्लभ था।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग विदेश में रहते हैं, उन्हें आज भारतीय होने पर गर्व है। यह प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और उनकी व्यक्तिगत पहुंच की वजह से हो रहा है।’’ ट्रंप द्वारा मोदी को ‘भारत का पिता’ कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी किसी अमेरिकी राष्ट्रपति से किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए ऐसा शब्द नहीं सुना है।

सिंह ने कहा, ‘‘यदि अमेरिका या इसके राष्ट्रपति की ओर से कोई निष्पक्ष और साहसिक बयान आता है तो मुझे लगता है कि हर भारतीय को गर्व महसूस होना चाहिए, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल या विचारधारा से जुड़ा हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री या विश्व के किसी अन्य नेता की प्रशंसा इस तरह के शब्दों से की है। यदि किसी को इस पर गर्व नहीं है तो हो सकता है कि वह खुद को भारतीय न मानता हो।’’

कुछ कांग्रेस नेताओं के यह कहने पर कि केवल एक ही राष्ट्रपिता हो सकता है, सिंह ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को ट्रम्प से जिरह करनी होगी। आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘जहां तक आतंकवाद और इस बुराई को बढ़ाने में पाकिस्तान की भूमिका की बात है, तो जो विदेशी देश आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता की भारत की बात को नहीं मानते थे, वे आज इसे स्वीकार कर रहे हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।’’

ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में मोदी की खूब सराहना की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (मोदी) सभी को साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता करता है। शायद वह ‘फादर ऑफ इंडिया’ (भारत का पिता) हैं।’’ 

Web Title: MP Jitendra singh said- Trump, who is not proud to call PM Modi as 'Father of India', is not an Indian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे