मप्र मानवाधिकार आयोग ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:02 IST2021-11-16T21:02:43+5:302021-11-16T21:02:43+5:30

MP Human Rights Commission issues bailable warrant against senior health officer | मप्र मानवाधिकार आयोग ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया

मप्र मानवाधिकार आयोग ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया

इंदौर, 16 नवंबर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने दवाओं के कथित दुष्प्रभावों से एक रोगी के कूल्हे की हड्डी खराब होने के मामले में रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने को लेकर मंगलवार को इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने सीएमएचओ बीएस सैत्या के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। इसके साथ ही, कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे पूछा कि उन पर 5,000 रुपये से अधिक रकम का जुर्माना क्यों न लगाया जाए?

उन्होंने बताया कि सीएमएचओ को आदेश दिया गया है कि वह आगामी छह जनवरी को आयोग के सामने खुद हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण दें।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर निवासी अरुण जाटव ने आयोग को अक्टूबर 2020 में शिकायत कर कहा था कि वह चर्म रोग उपचार के लिए शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) के चिकित्सक राहुल नागर के पास गए थे।

उन्होंने बताया कि जाटव का आरोप है कि नागर की दी गईं दवाओं के दुष्प्रभाव से कूल्हे की हड्डी खराब हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आयोग ने सीएमएचओ से रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन आयोग द्वारा कई बार स्मरण पत्र भेजने के बावजूद उन्होंने न तो कोई रिपोर्ट सौंपी, न ही कोई जवाब प्रस्तुत किया।

आयोग ने एक अन्य मामले में इंदौर के एमवाईएच से भागे सजायाफ्ता कैदी जाम सिंह (47) की खुदकुशी को लेकर शहर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है।

अधिकारियों ने बताया कि हत्या के एक मामले में उम्रकैद काट रहा जाम सिंह मुख कैंसर के उपचार के दौरान पिछले शुक्रवार पुलिस को चकमा देकर एमवाईएच से फरार हो गया था और उसने पड़ोसी खरगोन जिले में कथित तौर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Human Rights Commission issues bailable warrant against senior health officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे