MP: आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने की योजना के विरोध पर कांग्रेसी मंत्री ने कहा, 'महाराष्ट्र में भी बंट रहे अंडे, तो बीजेपी यहीं राजनीति क्यों कर रही है'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 8, 2019 10:54 IST2019-11-08T10:54:11+5:302019-11-08T10:54:11+5:30

Imarti Devi: मध्य प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना का विरोध बीजेपी की राजनीति

MP govt eggs distribution at Anganwadis: Minister Imarti Devi criticizes bjp, says they doing politics on it | MP: आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने की योजना के विरोध पर कांग्रेसी मंत्री ने कहा, 'महाराष्ट्र में भी बंट रहे अंडे, तो बीजेपी यहीं राजनीति क्यों कर रही है'

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी ने अंडे बांटने की योजना पर बीजेपी पर लगाया राजनीति का आरोप

Highlightsमध्य प्रदेश सरकार की आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने की योजना का बीजेपी कर रही है विरोधमध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर लगाया राजनीति का आरोप

मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना पर विपक्ष के निशाने पर आई कांग्रेस सरकार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र में पहले से ही चल रही ऐसी योजना का विरोध क्यों नहीं करते हैं। 

बीजेपी इसी महीने से लागू हुई मध्य प्रदेश सरकार की आंगनबाड़ियों के मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना का विरोध कर रही है। 

महाराष्ट्र पर सवाल क्यों नहीं उठाती बीजेपी: इमरती देवी 

मध्य प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा, 'उनकी (बीजेपी) की मुख्य शाखा (संघ) का मुख्यालय महाराष्ट्र में हैं, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र में मिड-डे मील में अंडे बांटने पर सवाल नहीं उठाए हैं। अब वे मध्य प्रदेश में इस मुद्दे पर राजनीति क्यों कर रहे हैं।'

इमरती देवी ने कहा, 'हमने राज्य में मिड-डे मील में अंडों को मेन्यु में शामिल करने से पहले डॉक्टरों की सलाह ली थी। महाराष्ट्र, जहां बीजेपी की सरकार है, में 2016 से ही अंडे बांटे जा रहे हैं।'

बीजेपी कर रही है मिड-डे मील में अंडे बांटने का विरोध

बीजेपी आंगनबाड़ियों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना का विरोध करती रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश सरकार की अंडे परोसने की योजना की आलोचना करते हुए कहा था कि हम इस योजना का विरोध करेंगे क्योंकि लोगों की धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए। 

वहीं एक और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने इस योजना की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत का जो संस्कार है, सनातक संस्कृति में मांसाहार निषेध है, अगर बचपन से ही हम इसे खाएंगे तो बड़े होकर नरभक्षी न हो जाएं।

मध्य प्रदेश सरकार की ये योजना पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील में बच्चों को अंडे बांटने की योजना लागू किए जाने के कुछ महीने बाद आई है।

Web Title: MP govt eggs distribution at Anganwadis: Minister Imarti Devi criticizes bjp, says they doing politics on it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे