MP: आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने की योजना के विरोध पर कांग्रेसी मंत्री ने कहा, 'महाराष्ट्र में भी बंट रहे अंडे, तो बीजेपी यहीं राजनीति क्यों कर रही है'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 8, 2019 10:54 IST2019-11-08T10:54:11+5:302019-11-08T10:54:11+5:30
Imarti Devi: मध्य प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना का विरोध बीजेपी की राजनीति

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी ने अंडे बांटने की योजना पर बीजेपी पर लगाया राजनीति का आरोप
मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना पर विपक्ष के निशाने पर आई कांग्रेस सरकार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र में पहले से ही चल रही ऐसी योजना का विरोध क्यों नहीं करते हैं।
बीजेपी इसी महीने से लागू हुई मध्य प्रदेश सरकार की आंगनबाड़ियों के मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना का विरोध कर रही है।
महाराष्ट्र पर सवाल क्यों नहीं उठाती बीजेपी: इमरती देवी
मध्य प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा, 'उनकी (बीजेपी) की मुख्य शाखा (संघ) का मुख्यालय महाराष्ट्र में हैं, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र में मिड-डे मील में अंडे बांटने पर सवाल नहीं उठाए हैं। अब वे मध्य प्रदेश में इस मुद्दे पर राजनीति क्यों कर रहे हैं।'
Madhya Pradesh Women & Child Development Minister Imarti Devi: Their (BJP) main branch (RSS) which is headquartered in Maharashtra has not raised an issue over serving of eggs in midday meal in Maharashtra. Why are they doing politics over it issue in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/rH14JOF5Pc
— ANI (@ANI) November 8, 2019
इमरती देवी ने कहा, 'हमने राज्य में मिड-डे मील में अंडों को मेन्यु में शामिल करने से पहले डॉक्टरों की सलाह ली थी। महाराष्ट्र, जहां बीजेपी की सरकार है, में 2016 से ही अंडे बांटे जा रहे हैं।'
Madhya Pradesh Women & Child Development Minister Imarti Devi: We had consulted doctors before we decided to introduce eggs in midday meal menu in the state. In Maharashtra, which has a BJP govt, eggs are being served in midday meal since 2016. pic.twitter.com/YUDO33R2bK
— ANI (@ANI) November 8, 2019
बीजेपी कर रही है मिड-डे मील में अंडे बांटने का विरोध
बीजेपी आंगनबाड़ियों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना का विरोध करती रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश सरकार की अंडे परोसने की योजना की आलोचना करते हुए कहा था कि हम इस योजना का विरोध करेंगे क्योंकि लोगों की धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए।
वहीं एक और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने इस योजना की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत का जो संस्कार है, सनातक संस्कृति में मांसाहार निषेध है, अगर बचपन से ही हम इसे खाएंगे तो बड़े होकर नरभक्षी न हो जाएं।
मध्य प्रदेश सरकार की ये योजना पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील में बच्चों को अंडे बांटने की योजना लागू किए जाने के कुछ महीने बाद आई है।