मप्र सरकार ने प्रधानमंत्री की भोपाल रैली में आने वाले वाहनों को टोल टैक्स में दी छूट

By भाषा | Updated: November 13, 2021 15:36 IST2021-11-13T15:36:03+5:302021-11-13T15:36:03+5:30

MP government gave exemption in toll tax to vehicles coming to Prime Minister's Bhopal rally | मप्र सरकार ने प्रधानमंत्री की भोपाल रैली में आने वाले वाहनों को टोल टैक्स में दी छूट

मप्र सरकार ने प्रधानमंत्री की भोपाल रैली में आने वाले वाहनों को टोल टैक्स में दी छूट

भोपाल, 13 नवंबर मध्य प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर को आदिवासी सम्मेलन ‘जनजातीय गौरव दिवस’ में भोपाल आने-जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स से छूट देने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाली रैली के लिए प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों से आदिवासियों को लाने वाली बसों में खराबी की स्थिति में तुरंत मरम्मत करने के लिए मैकेनिक भी उपलब्ध रहेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को हुई बैठक में अधिकारियों को सोमवार के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने का निर्देश दिया है।

चौहान के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘ भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस’’ कार्यक्रम में आने वाले सभी वाहन टोल टैक्स से मुक्त होंगे।’’

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिरसा मुंडा की जयंती को मनाने और भारतीय इतिहास और संस्कृति में अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के योगदान का सम्मान करने के लिए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का फैसला किया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राज्य के दूर दराज के जिलों से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के साथ एक एम्बुलेंस भी हो।

भाजपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी इस आयोजन में ढाई लाख आदिवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता हीरालाल अलावा ने 11 नवंबर को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार के लिए किए जा रहे इस आयोजन पर आदिवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की बजट राशि का उपयोग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government gave exemption in toll tax to vehicles coming to Prime Minister's Bhopal rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे